Lockdown: Migrant labours को Minimum wages को लेकर SC का केंद्र को Notice | वनइंडिया हिंदी

2020-04-03 608

Supreme Court Issued Notice to Centre on a plea seeking directions for immediate payment of minimum wages to migrant workers and self- employed poor affected people by the Complete Lockdown due to Coronavirus (nCOVID-19) pandemic.

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन को लेकर प्रभावित प्रवासी मजदूरों और छोटे कारोबारियों को न्यूनतम मजदूरी देने की याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार ने नोटिस जारी किया है। हर्ष मंदर और अंजलि भारद्वाज ने कोर्ट में यह याचिका दायर की थी। हर्ष और अंजलि भारद्वाज ने कोरोना लॉकडाउन के चलते प्रभावित हुए प्रवासी मजदूरों को एक न्यूनतम राशि देने की दिशा में निर्देश देने की मांग की है।

#Coronavirus #COVID-19 #MigrantWorker #SupremeCourt

Videos similaires